DDA की नई आवासीय योजना के लिए महज 50 हजार आवेदन Bharat Rajneeti

कम आवेदन मिलने के कारण डीडीए ने 10 मई को आवेदन की अंतिम तिथि को एक महीने के लिए आगे भी बढ़ाया था। 10 जून तक भी डीडीए को ज्यादा आवेदन मिलने की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाईं। इस योजना के लिए अब तक डीडीए को 50 हजार आवेदन मिले हैं। ऐसा पहली बार है, जब डीडीए की किसी आवासीय योजना के लिए इतने कम आवेदन आए हों।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तरुण कपूर का कहना है कि अब तक 50 हजार आवेदन मिलने की जानकारी मिली है। हालांकि अब भी कुछ बैंक से जानकारी आना बाकी है। ज्यादातर फ्लैट नरेला में स्थित हैं। बाहरी इलाका होना भी कम आवेदन की एक वजह है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय प्रॉपर्टी का मार्केट भी निचले स्तर पर है।
ऐसे में लोगों का नए घर के प्रति फैसला प्रभावित होना स्वाभाविक है। डीडीए को अपनी 2014 की योजना के लिये कुल 7.5 लाख आवेदन मिले थे। इसमें 25 हजार से अधिक फ्लैटों की पेशकश की गई थी।