दिल्ली में बेखौफ बदमाश, भाजपा महिला नेता और बेटे को मारी गोली

राजरानी के पैर में गोली लगी है, और उसके बेटे को पेट और हाथ में गोलियां लगी हैं। दोनों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजरानी का अपने रिश्तेदारों से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। माना जा रहा है कि इसी के चलते राजरानी और उसके बेटे पर हमला किया गया। हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।