Delhi's Farmhouse में रेव पार्टी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब बरामद Bharat Rajneeti
रेव पार्टी - फोटो : Bharat Rajneeti
दिल्ली के एक फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी का शनिवार देर रात भंडाफोड़ किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक छापेमारी के दौरान फार्म हाउस से भारी मात्रा में ड्रग्स और शराब भी बरामद हुई है।
बता दें पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर फार्म हाउस पर छापा मारा और फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी का पर्दाफाश किया। इस दौरान 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मौके से शराब की कई बोतलों के अलावा, कोकीन सहित कई मादक पदार्थ भी मिले। एक पुलिस अधिकारी ने बताया जिस जगह यह रेव पार्टी चल रही थी वह छतरपुर की जानामानी जगह है। यहां एक बड़े हॉल में पार्टी की जा रही थी। यह हॉल एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी से संबंधित बताया जाता है।
अधिकारी ने बताया पार्टी में नाबालिगों को भी शराब परोसी जा रही थी। इस पार्टी में शामिल होने वाले ज्यादातर लोग हरियाणा और उत्तर प्रदेश ,नोएडा, गुरुगांव और फरीदाबाद के थे।
अधिकारी ने बताया मौके से 300 से अधिक शराब की बोतलें और लगभग 350 बीयर की बोतलें जब्त की गई हैं। पार्टी में हरियाणा में बिकने वाली शराब भी परोसी जा रही थी। छापेमारी में आयोजन दल के कम से कम 15 सदस्यों को पकड़ा गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।