महिला ने की सीएम केजरीवाल की शर्ट पकड़ने की कोशिश, विधायक से भी जताई नाराजगी Bharat Rajneeti

वहीं पदयात्रा के दौरान लोगों ने स्थानीय विधायक का वादाखिलाफी का आरोप लगाया। एक बुजुर्ग ने शिकायत की कि विधायक यहां से चार बार ट्यूबवेल लगवाने का वादा करके गए हैं। लेकिन अभी तक कुछ खास नहीं हुआ।
इस पर मौके पर मौजूद विधायक सोमनाथ भारती ने पूछा कि पीने का पानी तो मिल रहा है ना? तल्ख अंदाज ने बुजुर्ग का जवाब था कि उनकी गली में पानी नहीं आ रहा है। इस पर भारती ने आदर्श चुनाव आचार संहिता की दलील दी तो केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि इस बार वह खुद वादा करके जा रहे हैं। जल्द ही सभी समस्याएं दूर होंगी।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश का इकलौता शहर है, जहां 24 घंटे लोगों को बिजली मिल रही है। खराब ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। जगह-जगह पानी की पाइप लाइनें बिछाने का काम चल रहा है। अगले 2 से 3 महीने में बसों एवं मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की योजना लागू कर दी जाएगी।