ईडी ने कई सुबूत सामने रख वाड्रा से की पांच घंटे पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया था तलब,

यह समझा जाता है कि वाड्रा ने भंडारी व अन्य से किसी भी तरह के संबंध या डील करने से अनभिज्ञता जताई। इस दौरान जांच अधिकारी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत उनका बयान दर्ज किया।
एजेंसी के समक्ष पेश होने से पहले वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि वह ‘ईडी के समक्ष करीब 80 घंटों तक ढेरों सवालों का जवाब देने के बाद, वह 13वीं बार पेश हो रहे हैं। सनसनी और अनावश्यक ड्रामे के बीच मैं शांत और केंद्रित रहता हूं।’ इसके अलावा उन्होंने लिखा कि, ‘मेरा जिंदगी अनूठी है और करीब एक दशक तक निराधार आरोपों का सामना किया है।’
वाड्रा लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर इलाके में 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदने को लेकर धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर में जमीन आवंटन में अनियमितता से जुड़े धनशोधन के मामले में भी उनसे कई बार पूछताछ हो चुकी हैै। सोमवार को ही दिल्ली की अदालत ने वाड्रा को स्वास्थ्य जांच के लिए छह हफ्तों तक विदेश जाने की अनुमति दी थी।