सपा से रास्ते अलग करने पर मुलायम की छोटी बहू ने मायावती पर साधा निशाना, कही ये बात

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हार के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सपा का वोट ठीक से ट्रांसफर नहीं हो सका जिससे कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव व अक्षय यादव तक चुनाव हार गए।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वह अखिलेश व डिंपल का सम्मान करती हैं और उनके साथ रिश्ते हमेशा बने रहेंगे, लेकिन राजनीतिक मजबूरियों को देखते हुए बसपा यूपी की सभी 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव अकेले लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ता मिशनरी और अनुशासित हैं जबकि सपा को काफी सुधार करने की जरूरत है। बसपा ने 2022 में यूपी के विधानसभा चुनाव भी अकेले लड़ने के संकेत दिए हैं।