ईद की नमाज अदा करने के बाद आजम खान बोले- गिरिराज की सोच मुल्क के लिए खतरनाक
Azam Khan - फोटो : bharat rajneeti
ईद की नमाज अदा करने के बाद रामपुर से नवनिर्वाचित सांसद आजम खान पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत डर था इस बात का कि प्रशासन इस ईद को किस रंग में रंग देगा। बहुत जुल्म किये हैं, रामपुर वालों पर ये दो तीन महीने बहुत भारी गुजरे हैं। हम समझते हैं जिस तरह के दिन यहां गुजरे हैं पूरे मुल्क में ऐसे ही गुजरे होंगे।
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के इफ्तार को लेकर दिए गए बयान पर रामपुर से सपा के सांसद आजम खान ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी के एक मंत्री ने इफ्तार को लेकर जो कहा है वह मुल्क के लिए एक खतरनाक सोच है। आपने बीजेपी के एक मंत्री के शब्द सुने हैं, इफ्तार के बारे में कितनी नापाक सोच है। मुल्क के लिए कितनी खतरनाक सोच है, कमजोर लोगों के लिए कितने खराब मंसूबे हैं, लेकिन हर हाल में सब चीजों का मुकाबला होगा।'
हालांकि सपा-बसपा गठबंधन टूटने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी खुलकर नहीं बोला। उन्होंने कहा, 'ये राजनीतिक पार्टियां तय करेंगी आपसे मशविरा करके नहीं होगी। आगे देखा जाएगा। अभी जरूरी थोड़े ही है जो आप सुन रहे हैं वही सच हो।'
बता दें कि, गिरिराज सिंह ने रामबिलास पासवान और सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार वाली फोटो पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते??...अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं???