J&K: किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, 85 कारतूस सहित भारी मात्रा में सामान बरामद Bharat Rajneeti

जानकारी के मुताबिक यह ठिकाना लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जमालदीन गुज्जर के घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। सुरक्षाबल उसकी तलाश कर रहा है। वह उन सात आतंकियों में से एक है, जिनका हाल ही में कुछ माह पूर्व पुलिस ने कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं। उसे मारने या पकड़वाने वाले को पुरस्कृत करने की बात उसमें लिखी गई है। गौरतलब है कि परिहार बंधुओं व आरएसएस नेता चंद्रकात शर्मा की हत्या के बाद सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में दिन-रात लगे हैं।
दो माह पहले दच्छन में मिला था आतंकी ठिकाना
दो माह पहले 4 अप्रैल को मढ़वा तहसील के दच्छन इलाके में भी एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया गया था। वहां से एक पाकिस्तानी रायफल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था। उसके ठीक पांच दिन बाद ही नौ अप्रैल को आरएसएस नेेता चंद्रकांत शर्मा और उनके अंगरक्षक को बीच शहर में जिला अस्पताल परिसर में हत्या कर दी गई थी।