कैप्टन के झटके से नाराज सिद्धू राहुल और प्रियंका गांधी से मिले, सौंपी चिट्ठी
सिद्धू ने अभी तक विभाग का कार्यभार नहीं संभाला है। वहीं दूसरी ओर सिद्धू के दिल्ली पहुंचने से पहले इस पूरे मामले की रिपोर्ट पंजाब से आलाकमान को दे दी गई थी। रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू को एक और झटका दिया है। उन्होंने आठ समूह बनाए हैं, जिनमें से किसी में भी सिद्धू को शामिल नहीं किया गया है।
दरअसल, पंजाब में विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने में तेजी लाने के लिए कैप्टन ने आठ सलाहकार समूहों का गठन किया है। यह समूह कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा करके भविष्य में सुधार का ब्लूप्रिंट देगा। सलाहकार समूह चार सप्ताह में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को देंगे। रिपोर्ट पर जुलाई 2019 में होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा स्कीम को प्रभावी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री शहरी कायाकल्प एवं सुधार संबंधी सलाहकारी ग्रुप के प्रमुख होंगे। इसमें स्मार्ट सीटी, अमरूत, यूईआईपी और हुडको शामिल हैं। मुख्यमंत्री इस ग्रुप के चेयरमैन होंगे, जबकि स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, भवन निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया, लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला, खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू समेत अन्य सदस्य होंगे।