लाउडस्पीकर बजाने पर दो समुदाय के बीच बखेड़ा, मंदिर में घुसकर मारपीट, छह लोग गिरफ्तार और फोर्स तैनात

वहीं एसपी सिटी एएन सिंह, सीओ दौराला जितेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा आनंद मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया। पुलिस की जांच में सामने आया कि दूसरे समुदाय के लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। जिसके बाद मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई।
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ है। जिसमें पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। गांव में तनाव जैसा कोई मामला नहीं है। एसएसपी ने बताया कि अकरम उसके दो भाइयों करीम व सद्दाम पुत्र नवाबुद्दीन, जुल्फिकार पुत्र सईद, अब्दुल रहीम पुद्घ नवाबुद्दीन और आरिफ पुत्र रियाजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। जुल्फिकार का नाम एफआईआर में नहीं था, जिसे जांच में शामिल किया जा रहा है। यदि गांव में किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो ऐसे लोगों को भी पुलिस चिह्नित कर जेल भेजेगी।