मंत्रालय में तैनात युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर

खास बातें
-दो गोली लगने से घायल युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती-एक युवती से नजदीकियां बढ़ाने पर गोली मारने का आरोप, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया
पुलिस के मुताबिक, भारत कुमार परिवार के साथ करोलबाग के रेगरपुरा इलाके में रहता है। वह एक मंत्रालय में यूडीसी के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार रात भारत खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला था। रात करीब 10.30 बजे घर से चंद कदम दूर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने भारत पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। वह जान बचाने भागा, लेकिन पीछे से दो गोली उनकी कमर व जांघ में लग गई। गोली लगते ही वह अचेत होकर गिर पड़े।
इसके बाद हमलावर उनके पास रुके और गाली-गलौच करते हुए वहां से फरार हो गए। पड़ोसियों ने भारत के परिजनों को मामले की सूचना दी। पुलिस ने भारत व उसके परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस प्रेम-प्रसंग व अन्य दृष्टिकोण से मामले की छानबीन कर रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।