सुप्रीम कोर्ट के पूर्व अधिकारी ने बेटी को नौकरी दिलाने के लिए डाली थी गलत जानकारी

खास बातें
-सुप्रीम कोर्ट ने चक्रबर्ती व एक अन्य को नौकरी से कर दिया था बर्खास्तपुलिस के मुताबिक, चक्रबर्ती 2020 में रिटायर्ड होने वाला था और बेटी की नौकरी के आश्वासन के बाद वह कोर्ट के आदेश को गलत रूप में अपलोड करने के लिए तैयार हो गया था। पुलिस को अब उस शख्स की तलाश है, जिसने चक्रबर्ती को उसकी बेटी की बीएसईएस में नौकरी लगाने का आश्वासन दिया था। मानव शर्मा ने चक्रबर्ती के आदेश का पालन किया था, क्योंकि वह उसका सीनियर था।
पेश मामले की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है और उस शख्स की पहचान में जुटी है, जिसके कहने पर चक्रबर्ती ने कोर्ट की वेबसाइट पर गलत जानकारी अपलोड की थी। सुप्रीम कोर्ट के अतिरिक्त रजिस्ट्रार के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने एक मार्च को धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद चक्रबर्ती व शर्मा को जमानत मिल चुकी है।