कल विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल का कराया मुंह मीठा, अगले ही दिन ठोक दिया मानहानि का केस
विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर किया मानहानि का केस - फोटो : bharat rajneeti
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है। विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि केजरीवाल ने उनकी छवि धूमिल करने के लिए बयान दिया है।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा सीएम और डिप्टी सीएम ने मेरी छवि धूमिल करने के लिए कहा कि केजरीवाल की हत्या की साजिश में विजेंद्र गुप्ता शामिल है। विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कानूनी नोटिस देकर सात दिन के अंदर माफी मांगने को कहा था।
जब सात दिन बाद भी नोटिस का जवाब नहीं मिला तो आज (4 जून) दोनों नेताओं पर पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। गौरतलब है कि विजेंद्र गुप्ता और केजरीवाल-सिसोदिया सोमवार को ही एक इफ्तार पार्टी में मिले थे जहां गुप्ता ने खजूर खिलाकर केजरीवाल का मुंह मीठा कराया था। अब एक दिन बाद ही दोनों पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया।
दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 जून को तय की है।