सपा सांसद आजम खान सहित 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला
आजम खान - फोटो : bharat rajneeti
पूर्व सांसद जयाप्रदा का नाम लिए बिना आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उसका वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आजम खां सहित ग्यारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इस मामले में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आजम खां, उनके बेटे अदीब आजम और पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां समेत ग्यारह के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 504 और 66 आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली की पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 29 जून को नई तहसील में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद आजम खां ने पूर्व सांसद जयाप्रदा का नाम लिए बिना ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो आपत्तिजनक है।
उनका आरोप है कि प्रतियोगिता के आयोजक शाहनवी खां उर्फ रानू खां ने आजम खां के भाषण का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि आजम खां के पुत्र अदीब आजम खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, ओमेंद्र सिंह, सय्यद असलम आकिब, सलमान अहमद, मुराद खां, महबूब उर्फ हीरो, फैज आमिर और कैप्टन वसीम खां मौके पर मौजूद थे।
ये सभी लोग वीडियो बनाने और वायरल करने में शामिल हैं। तहरीर के आधार पर सिविल लाइंस कोतवाली की पुलिस ने आजम खां और उनके पुत्र अदीब सहित ग्यारह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम के मुताबिक तहरीर के आधार पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हालांकि आजम खां का कहना है कि उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया था और ना ही किसी के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
सांसद एसटी हसन की जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी
पूर्व मंत्री आजम खां की शान में कसीदे पढ़ते वक्त मुरादाबाद के सपा सांसद डा. एसटी हसन की जुबान रविवार रात को ऐसी फिसली कि मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ गई। दरअसल शहर के मुस्लिम डिग्री कालेज में पूर्व मंत्री व रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां के स्वागत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इसमें डा. हसन ने रामपुर की पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री जयाप्रदा का लिए बिना उन पर मंच से अभद्र टिप्पणी की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सपा सांसद अपने बयान पर कायम हैं, उनका तर्क है कि यदि उनके द्वारा कहे गए शब्द जयाप्रदा को बुरे लगे हैं तो वह इस प्रोफेशन को छोड़ क्यों नहीं देतीं।
रविवार को देर रात आयोजित कार्यक्रम में एसटी हसन ने जयाप्रदा का नाम लिए बगैर कहा कि आज के दौर में भी ऐसे लोगों को चार लाख वोट मिल जाते हैं। जयप्रादा पर की टिप्पणी के बारे में पूछने पर सपा सांसद डा. एसटी हसन ने कहा कि उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसे गलत क्यों समझा जा रहा है।
सांसद ने कहा कि जयाप्रदा डांस करती हैं और अपनी अदाओं से लोगों को रिझाती हैं। यदि यह शब्द इतना बुरा है तो इस प्रोफेशन को लोग छोड़ क्यों नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। सीओ कटघर सुदेश गुप्ता का कहना है कि यदि इस संबंध में जयाप्रदा तहरीर देती हैं तो पुलिस महिला की गरिमा को भंग करने की एफआईआर दर्ज करेगी।
PM Modi ने आगे कहा कि खेल से जुड़ी service और सामान का वैश्विक बाज़ार लाखों करोड़ों रुपए का है। मेरठ से ही अभी 100 से अधिक देशों को sports क...
संपर्क फ़ॉर्म
About Me
हेल्लो ,
भारत राजनीती में आपका स्वागत है , राजनीती से जुडी छोटी-बड़ी सभी खबरे होती हैं हमारी सभी खबरे हिंदी में होती है
भारत राजनीती एक समाचार वेबसाइट है जिसकी शुरुआत कई वर्ष पहले की गई थी | भारत राजनीती ने नई सोच के साथ अपना पहला कदम और काम अपनी हिन्दी न्यूज़ वेबसाइट है | Bharat Rajneeti news provide, today's bharat news, bharat news, bharat rajniti news, Trending bharat news, India news in hindi,Current political situation in india 2021,Current issues in india 2021,US politics news,politics news of india,current politics news,politics news from india,trending politics news, Breaking News and how to make moneyonline,Captcha Typing Jobs,data entry Jobs online,World News, Entertainment News, Celebrities News, and some useful article writing.https://www.bharatrajneeti.com के साथ शुरू किया है |
हमारा उद्देश्य
भारत राजनीती का मुख्य उद्देश्य लोगों की राजनीती को लोगों तक पहुँचाना है | भारत राजनीती एक माध्यम है आपके और उन लोगों के बीच जिन तक आप अपनी बात को पहुँचाना चाहते हैं | हमारा ल्छ्ये भारत राजनीती को नंबर 1 वेबसाइट बनाना है|