पांच जुलाई को लखनऊ आएंगे भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्रिमंडल विस्तार पर करेंगे मंथन

नड्डा भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के महामंत्री संगठन सुनील बंसल व अन्य प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि वह मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल और विस्तार को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।
वह 6 जुलाई से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा भी करेंगे। संभावना है कि नड्डा व योगी 6 जुलाई को वाराणसी जाएंगे जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू किए जाने के लिए होने वाले समारोह में शामिल होंगे।