गुजरात से यूपी तक 12 हजार करोड़ की लागत से बिछेगी एलपीजी लाइन, हर घर में होगा स्वच्छ इंधन

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उज्जवला को लेकर यूपी में जो टार्गेट रखा गया था उसे अप्रैल 2020 से पहले ही प्राप्त कर लिया जाएगा। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि सरकार गैस कनेक्शन देने के साथ ये भी सुनिश्चित कर रही है राज्य में नए बॉटलिंग प्लांट, टर्मिनल आदि भी बनें।
उन्होंने कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के इस सवाल कि उज्जवला का कनेक्शन देने के बाद गरीब लोग दुबारा सिलेंडर नहीं भरवा रहे हैं। इस पर मंत्री ने बताया कि उज्जवला में जो कनेक्शन दिए गए हैं उनमें 80 फीसदी लोग पुन: सिलेंडर भरवा रहे हैं। उन्होंने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि आम परिवारों में साल भर में औसतन सात सिलेंडर खर्च होते हैं जबकि उज्जवला योजना वाले औसतन 4 सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं।