जगन्नाथ रथयात्रा आज से शुरू, सुबह चार बजे अमित शाह ने पत्नी संग की पूजा

रथा यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं। जय जगन्नाथ।'
अहमदाबाद में रथ पर सवार कृष्ण, बलराम और सुभद्रा का नगर दौरा एक चर्चित धार्मिक महोत्सव है। हर साल शाह इस उत्सव में हिस्सा लेते हैं। गुरुवार से ही पुरी में भगवान जगन्नाथ की यात्रा शुरू हो रही है। इसका धार्मिक महत्व है। वहीं अहमदाबाद की रथ यात्रा अपनी विशेषताओं के कारण श्रद्धालुओं को लुभाती है।
इस साल अहमदाबाद में 17 किलोमीटर रथ यात्रा निकाली जा रही है। इस बार भगवान के मार्ग में एक लाख साड़ियां बिछाई जाएंगी। इन साड़ियों को मंदिर आने वाले नए जोड़ों को भेंट स्वरूप दी जाएंगी। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद दिया जाता है।
प्रशासन ने रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हुए हैं। यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, गुजरात पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा दमकल विभाग के दस्ते को भी तैनात किया गया है।