आईटी सेक्टर में जल्द मिलेंगी 2.5 लाख नौकरियां

दुनिया की दिग्गज आईटी सेक्टर से कंधा मिलाकर चलेंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में आईटी पेशेवरों का भविष्य स्वर्णिम होगा और बहुत जल्द भारत दुनिया के दिग्गज आईटी सेक्टर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। उन्होंने देश के युवाओं से ज्ञान और कौशल के साथ चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की 15 से 59 वर्ष की आयु वाली 62.5 फीसदी आबादी को सटीक मार्गदर्शन मिलना चाहिए तभी डिजिटल इंडिया का लक्ष्य हासिल हो सकेगा।
डाटा प्रोटेक्शन बिल लाया जाए : नासकॉम
नासकॉम के अध्यक्ष केशव मुरुगेश ने सरकार से डाटा प्रोटेक्शन बिल को जल्द संसद में पेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहली वर्ल्ड स्किल्स इंडिया का आयोजन भारत में हो रहा है। यह नए चेहरों को चुनने और उन्हें वैश्विक मंच प्रदान करने का यह सुनहरा मौका है।