राजीव गांधी एयरपोर्ट पर चेक-इन के लिए नहीं दिखाना होगा पहचान पत्र
राजीव गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए पहचान पत्र दिखाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि यात्रियों की पहचान अब उनके चेहरे से ही सुनिश्चित की जाएगी। देश में पहली बार हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आरजीआईए) में फेस रेकग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। ओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सभी घरेलू उड़ान भरने वाले यात्रियों पर इसका ट्रायल 31 जुलाई तक किया जाएगा।
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) के प्रवक्ता ने कहा कि एफआर का हिस्सा बनने के लिए लगभग 180 पैसेंजर स्वैच्छिक रूप से आगे आए हैं। हवाईअड्डे ने अलग से ‘डोमेस्टिक डिपार्चर गेट’ संख्या 1 के पास एफआर पंजीकरण काउंटर स्थापित किए गए हैं।
उन लोगों के लिए पंजीकरण सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है जो एक नया डिजिटल अनुभव चाहते हैं। इससे पहले जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार डिजि यात्रा से कागज रहित यात्रा होगी और विभिन्न केंद्रों पर पहचान पत्रों की जांच की जरूरत नहीं होगी।