राहुल के अमेरिका से लौटने के बाद तय होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक की तारीख, 27 जुलाई को लौटने की संभावना
राहुल गांधी - फोटो : bharat rajneeti
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए दो महीने हो गए लेकिन अभी भी पार्टी कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आयोजित कर उनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं ले सकी है। माना जा रहा है कि राहुल के अमेरिका से लौटने के बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक की तारीख तय की जाएगी। उनके 27 जुलाई को लौटने की संभावना है।
सीडब्ल्यूसी की 25 मई को हुई बैठक में इस्तीफे की पेशकश के बाद राहुल ने 3 जुलाई को दोबारा स्पष्ट किया था कि वह अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं और पार्टी उनकी जगह नया अध्यक्ष चुने। उन्होंने सीडब्ल्यूसी की जल्द बैठक बुलाने को भी कहा था। इसके बाद पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं की ओर से प्रयास भी शुरू हुए और कुछ नाम भी चर्चा में आए लेकिन न तो सीडब्ल्यूसी की बैठक की तारीख तय हो सकी है और न ही उत्तराधिकारी चुनने को लेकर कोई खाका बना है। वरिष्ठ नेता कहते हैं कि सब कुछ सीडब्ल्यूसी को तय करना लेकिन बैठक कब होगी, कोई नहीं जानता है। पार्टी में अब ये अटकलें लग रही हैं कि राहुल विदेश से लौटेंगे तो बैठक बुलाई जा सकती है।
तकनीकी तौर पर भले ही राहुल अभी अध्यक्ष हैं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद खाली है। कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर और उसके चयन को लेकर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आने वाले दिनों में की जा सकती है। फिलहाल केसी वेणुगोपाल पार्टी के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देख रहे हैं। हालांकि पार्टी ने हाल फिलहाल जो नियुक्तियां की हैं, वे कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर हुई हैं।