Bharat ki Rajneeti News: नौसेना की ताकत बढ़ाएगी ये मिसाइल, भारत और इजरायल के बीच 345 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा

आईएआई ने बताया कि वह भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम के लिए उन्नत तकनीक के रख-रखाव के साथ-साथ अन्य सेवाएं भी देगी। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक बोआज लेवी ने कहा, यह समझौता मेरे लिए सफलता है। इससे हम अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इस तकनीक के विकास और इसकी आपूर्ति के क्षेत्र में और भी बेहतर काम कर सकते हैं।
महाप्रबंधक बोआज लेवी ने आगे कहा कि भारतीय नौसेना का हमारी कंपनी के साथ मजबूत संबंध हमारी विविध गतिविधियों को दर्शाता है। हमने हाल ही में भारत में एक मल्टी सिस्टम ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा किया है।