Bharat ki Rajneeti News: राज्यसभा के दो और सांसद छोड़ सकते हैं सपा का साथ, भाजपा नेतृत्व से हो चुकी है कई बार बातचीत

राजग राज्यसभा में बहुमत के करीब
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले ही सत्र में सत्ताधारी राजग राज्यसभा में बहुमत के काफी करीब पहुंच गया है। 245 सदस्यीय सदन में 5 पद रिक्त हैं। सदन में बहुमत के लिए 121 सांसद चाहिए। इस समय राजग, निर्दलीय और मनोनीत सदस्यों को मिला कर भाजपा खेमे में 116 सांसद हैं। अगर सपा के दो और सांसदों ने इस्तीफा दिया तो बहुमत का आंकड़ा 119 रह जाएगा। फिर नीरज और इन दोनों की सीट पर उपचुनाव हुए तो सभी सीटें भाजपा की झोली में जाएगी।
अहम बिल पारित कराने में होगी आसानी
टीडीपी के चार और इनेलो के एक सांसद के भाजपा में जाने के बाद पार्टी की स्थिति उच्च सदन में मजबूत हो गई है। तीन तलाक, नागरिकता संशोधन, एनआईए संशोधन सहित पार्टी के एजेंडे से जुड़े अहम बिल को पारित कराने के लिए पार्टी को बीजेडी, टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस में से एक भी दल का साथ मिला तो सरकार की परेशानी दूर हो जाएगी। इन तीन दलों के पास 15 सांसद हैं।