अक्षरधाम हमला: मुख्य साजिशकर्ता यासीन भट अनंतनाग से गिरफ्तार
एटीएस (फाइल फोटो) : bharat rajneeti
गुजरात एटीएस ने अक्षरधाम हमले के मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद यासीन भट को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। कथित तौर पर लश्कर-ए-ताइबा से जुड़ा भट हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर भाग गया था। 24 सितंबर, 2002 को अक्षरधाम मंदिर परिसर में दो आतंकियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें एनएसजी के दो कमांडो समेत 31 लोगों की मौत हो गई थी।
गुजरात गृह विभाग ने बताया कि गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस की मदद से भट को गिरफ्तार किया गया। वह पीओके से लौटकर अनंतनाग की लकड़ी की फैक्टरी में काम कर रहा था। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर एटीएस शुक्रवार शाम भट को अहमदाबाद लेकर पहुंची।
एटीएस के मुताबिक, अक्षरधाम हमले की साजिश में भट की अहम भूमिका थी। उसने यूपी से अहमदाबाद आए अन्य आरोपियों को एके-47 राइफल समेत कई हथियार व गोला बारूद मुहैया कराया था। सुप्रीम कोर्ट ने मई, 2014 में मामले में छह आरोपियों को बरी कर दिया था, इनमें से तीन को मौत की सजा सुनाई गई थी।