बार के बाहर पेशाब करने को लेकर हुई लड़ाई में व्यक्ति का अपहरण, अगले दिन जला हुआ शव मिला

घटना से जुड़े पांचों लोगों की पहचान अमीन फिरोज खान, शाहबाज सेराज कुरैशी, अरबाज शेख, अक्षय संजय भोसले और केवल लंगड़ा के रूप में हुई है। मूलचंदानी कुणाल बार और रेस्तरां के मालिक रोहित सुखेजा के दोस्त थे। रोहित सुखेजा ने मामले की शिकायत पुलिस से दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, मूलचंदानी एक दोस्त के साथ बार में था तभी रात के दो बजे खान ने शराब खरीदने के लिए आया। खान ने बार के सामने पेशाब करना शुरू कर दिया। इसपर सुखेजा और कुछ अन्य लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की जिसपर विवाद शुरू हो गया।
खान के साथ चार लोग और थे। पांचों ने मौखिक रूप से मूलचंदानी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। उनमें से एक व्यक्ति ने मूलचंदानी के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। लड़ाई के हिंसक हो जाने के बाद पांचों मूलचंदानी को एक सफेद कार में डालकर ले गए। जिसके बाद उसका जला हुआ शव बरामद हुआ।