द्रमुक की पूर्व मेयर की हत्याः माता-पिता से मिलने आई थी बेटी, घर में मिलीं तीन लाशें

उमा माहेश्वरी 1996 में तिरुनलवेली निगम की पहली महिला मेयर बनी थीं। उमा की इस जीत ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने द्रमुक के टिकट पर चुनाव लड़कर यह जीत दर्ज की थी।
संपत्ति विवाद हो सकता है हत्या की वजह
फौरी तौर पर पुलिस को संपत्ति विवाद में हत्या का शक है। हमलावरों ने घर में रखी अलमारी को भी तोड़ दिया। जिस तरह से हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया उससे पुलिस को आशंका है कि इसके तार संपत्ति विवाद से भी जुड़े हो सकते हैं।
हमलावरों ने हत्या के लिए चाकू और लाठियों का इस्तेमाल किया। मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कुछ सबूत मिले हैं।- पुलिस कमिश्नर एन भास्करन