बेरोजगारी पर दिए गए चुनावी आंकड़े सत्य नहीं: गंगवार
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार - फोटो : bharat rajneeti
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान देश में बेरोजगारी को लेकर जो आंकड़े दिए जा रहे थे सत्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों की अपेक्षा भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं लेकिन बावजूद सरकार इन आंकड़ों से संतुष्ट नहीं है और सुधार की आवश्यकता है।
सांसद मनोज झा के सवाल पर जवाब देते हुए श्रम मंत्री ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार प्रत्यनशील है। देश में करीब 40 करोड़ लोग इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। इसमें महत्वपूर्ण पहलू ये है कि इस क्षेत्र के 60 के ऊपर के लोगों को सरकार 3 हजार रुपए पेंशन भी दे रही है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे के काम में तेजी आई है और उसके चलते बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि आईएलओ की रिपोर्ट मतें चीन और एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था से अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी समस्या नहीं है। लोग स्थाई काम और सरकारी नौकरी चाहते हैं। जो लोग वर्तमान में बेरोजगार हैं वे भी पुराना रोजगारा नहीं बताना चाहते हैं।