Rajneeti News: बीएसएफ जवान ने एयरपोर्ट से चोरी किया महिला का हैंडबैग, गिरफ्तार

कुछ मिनट बाद उसे पता चला कि बैग वहां नहीं है। वह पुलिस के पास पहुंची। एअरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि आरोपी नरेश को सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़ा गया, जिसमें वह हैंडबैग लेकर जाता नजर आया था।
नरेश एयरपोर्ट पर बागडोगरा के लिए उड़ाने लेने आया था। उसके पास से बैग में रखे गए सोने व हीरे के 15 लाख मूल्य के जेवरात भी बरामद हुए हैं। मेडिकल जांच के अनुसार नरेश ने शराब के नरेश में यह वारदात की थी।