Rajneeti News: बुलंदशहर: डीएम अभय सिंह के आवास पर सीबीआई का छापा, 47 लाख बरामद
बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के आवास पर छापा सीबीआई की टीम ने मारा छापा - फोटो : bharat rajneeti
जिलाधिकारी आवास पर बुधवार सुबह सीबीआई टीम ने छापा मारा। करीब आठ घंटे तक टीम जिलाधिकारी आवास को खंगालती रही। इस दौरान दस्तावेज खंगाले गए। सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई बीते दिनों डीएम अभय सिंह की फतेहपुर जिले में पोस्टिंग के दौरान खनन में बरती गई अनियमितता को लेकर की गई। दोपहर करीब तीन बजे टीम लाखों की नकदी व अन्य दस्तावेज लेकर रवाना हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के ही सीबीआई की टीम डीएम आवास पर पहुंच गई थी। कुछ देर बाहर रहने के बाद सुबह करीब सात बजे टीम ने डीएम आवास के अंदर गई। उसके बाद डीएम से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि डीएम अभय सिंह की पूर्व में फतेहपुर जिले में तैनाती थी। उस दौरान खनन को लेकर बरती गई अनियमितता का मामला सामने आने पर सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम ने मौके से विभिन्न दस्तावेज समेत लाखों रुपये की नकदी बरामद की है। रुपये गिनने वाली मशीन से रुपयों की गिनती की गई। बताया जा रहा है कि डीएम आवास से टीम को करीब 47 लाख रुपये की नकदी मिली है।
कब क्या हुआ
- सुबह 7 बजे सीबीआई टीम आवास में दाखिल हुई
- सुबह करीब 11 बजे टीम के दो सदस्य गाड़ी लेकर निकले
- सुबह साढ़े 11 बजे नोट गिनने की मशीन आवास पर पहुंची
- दोपहर ढाई बजे सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी भी आवास पर पहुंचे
- दोपहर पौने तीन बजे एडीएम प्रशासन और एसपी सिटी आवास में दाखिल हुए
- दोपहर तीन बजे टीम आवास से दस्तावेज और नकदी लेकर हुई रवाना
- साढ़े तीन बजे सभी अधिकारी डीएम आवास से बाहर निकले
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
सीबीआई टीम से लेकर जिले के विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने बोलने से हिचकिचाते नजर आए। सीबीआई टीम के एक अफसर ने नोट गिनने की मशीन लाने के दौरान केवल कहा था कि नकदी की काउंटिंग के लिए मशीन लाई गई है।
बी. चंद्रकला पर भी हो चुकी है कार्रवाई
बता दें कि, बीते दिनों सीबीआई टीम ने अवैध खनन के मामले में बुलंदशहर में डीएम रह चुकीं बी. चंद्रकला पर भी कार्रवाई की थी। मामले में बीते दिनों सीबीआई ने उनके आवास पर छापा डालकर उन्हें पूछताछ के लिए कई बार हेडक्वार्टर बुलाया था। बी. चंद्रकला अपने बुलंदशहर के कार्यकाल में काफी चर्चा में रहीं थीं।