बिजनेस घरानों के बच्चे पढ़ेंगे एमबीए फैमिली बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप, दाखिला आवेदन विंडो ओपन

2 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में 4 सेमेस्टर होंगे। पहले वर्ष में विद्यार्थियों को बिजनेस की प्रारंभिक जानकारी मिलेगी। इसके तहत 5 क्षेत्रों में सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप, इंटरनेशनल एंटरप्रेन्योरशिप, स्टेट्रेजिक एंटरप्रेन्योरशिप और फैमिली बिजनेस में स्पेशलाइजेशन का काम होगा। हालांकि, छात्र विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल कर सकता है। इसमें फैमिली बिजनेस अनिवार्य होगा। तीसरे सेमेस्टर में अनिवार्य इंटर्नशिप भी मुहैया कराई जाएगी।
ग्रेजुएशन (किसी भी स्ट्रीम) में 50 फीसदी अंक वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग को एक हजार और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को पांच सौ रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन पत्र के साथ विद्यार्थियों को बिजनेस पर आधारित अपने विचार (राइटअप) लिखकर भी भेजने होंगे। 2 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में किताबी पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग भी मिलेगी। मार्केट डिमांड के आधार पर विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा।
तीन स्तर की मेरिट के आधार पर मिलेगी सीट
एमबीए फैमिली बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरिशप प्रोग्राम में दाखिले के लिए तीन स्तर की मेरिट के आधार पर सीट मिलेगी। पहली ग्रेजुएशन, दूसरा राइटअप (बिजनेस की समझ और बिजनेस क्यों चुना) और तीसरा ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू होगा। तीनों स्तरों पर मिलने वाले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। तभी सीट मिलेगी। पहले वर्ष 1.66 लाख और दूसरे वर्ष 1.90 लाख रुपये फीस देनी होगी।