मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आदित्य तलवार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रवर्तन निदेशालय
ईडी : bharat rajneeti
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी आदित्य तलवार को अपने वकील के माध्यम से निचली अदालत में पेश होने की अनुमति देने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कैरेबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा आदित्य अब तक भारत नहीं आया है।
आदित्य को उसके पिता दीपक तलवार के साथ मामले में आरोपी बनाया गया है। दीपक पर आरोप है कि उसने विदेशी निजी विमान सेवाओं के पक्ष में बिचौलिए के रूप में बातचीत की और इस तरह एयर इंडिया को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
आरोप है कि एयर इंडिया को इन विमान कंपनियों की खातिर लाभ वाले वायु मार्गों और समय को छोड़ना पड़ा था। दिल्ली हाईकोर्ट ने 31 मई को अपने आदेश में कहा था कि आरोपी आदित्य व्यक्तिगत रूप से या अपने वकील के माध्यम से अगली तारीख पर निचली अदालत में पेश हो सकता है।