दिल्ली: कांग्रेस ने शुरू की चुनाव की तैयारी, चार महीने में उम्मीदवार घोषित करने का दावा
कांग्रेस - फोटो : bharat rajneeti
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी का दावा है कि अगले चार महीने के भीतर वह अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर देगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कार्यालय में 14 जिला कांग्रेस कमेटियों के पर्यवेक्षकों की पहली बैठक हुई। पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि अगले 10 दिन में सभी 280 ब्लॉक कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
उधर, शनिवार शाम प्रदेश कार्यालय में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी 280 नवनियुक्त पर्यवेक्षकों की बैठक होगी। इसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला पर्यवेक्षकों की बैठक में तय किया गया है कि नए ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति आम सहमति से की जाए।
इस दौरान उसी को प्राथमिकता दी जाएगी, जो इमानदार, कर्मठ और पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हो। साथ ही, लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक अध्यक्षों को दुबारा मौका दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। अगले तीन-चार महीने के भीतर इनके नाम की घोषणा भी कर देनी है।