भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता, सिरसा और मिश्रा को बतौर आरोपी समन

राउज एवेन्यू अदालत के एसीएमएम समर विशाल ने नेताओं को समन जारी कर 30 जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया है। इस बयान के बाद इमरान हुसैन ने इन्हें कानूनी नोटिस भेजा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद इमरान हुसैन ने इनके खिलाफ कोर्ट में वर्ष 2018 में मानहानि की शिकायत दायर की है।