दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी, इन इलाकों के लोगों को होगा फायदा

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोजेक्ट से संबंधित वित्तीय पहलुओं को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में सहमति नहीं बन पा रही है। यह भी कहा गया है कि चौथे फेज के पूरा हाने पर रोजाना 18.6 लाख यात्री जुड़ेंगे। 10 अप्रैल को दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी से कहा था कि जब तक इन मसलों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक चौथे चरण का काम शुरू नहीं होना चाहिए।
पिछली सुनवाई में दिखाया था सख्त रुख
सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा था कि यह प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण है। जिसका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाना चाहिए। फेज-चार मेट्रो प्रोजेक्ट और अधिक इंतजार नहीं कर सकता। कोर्ट ने यह भी कहा था कि वह इस पर आदेश पारित करेगा।
चौथे चरण में छह कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में छह कॉरिडोर पर काम होना है। इनमें एयरोसिटी-तुगलकाबाद, इंदरलोक-इंद्रप्रस्थ, लाजपत नगर- साकेत जी ब्लॉक, मुकुंदपुर-मौजपुर, जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम और रिठाला से बवाना और नरेला शामिल हैं।