एक कॉल से हवाई अड्डे पर मचा हड़कंप, 'बॉम्बे एयरपोर्ट' को रिसीवर ने समझा 'बॉम्ब है एयरपोर्ट' पर
मुंबई एयरपोर्ट (फाइल फोटो) : bharat rajneeti
व्यक्ति के एक फोन कॉल से मुंबई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। दरअसल, मुंबई हवाई अड्डे के नियंत्रण कक्ष में एक युवक ने खाली पदों के बारे में पूछने के लिए फोन किया। उसने शहर को उसके पुराने नाम बॉम्बे से पुकारा जिसे रिसीवर ने 'बॉम्ब है' सुन लिया जिसके बाद वहां बम होने की अफवाह फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलर एक होटल मैनेजमेंट का स्नातक है जो नौकरी ढूंढ रहा था। उसे एयरपोर्ट पर वैकेंसी के बार में पता चला तो उसने गूगल से हवाई अड्डे का नंबर निकाला और नौकरी की जानकारी के लिए फोन किया। कंट्रोल रुम में मौजूद शख्स ने फोन उठाया। कॉलर ने पूछा- 'बॉम्बे एयरपोर्ट?' जिसे रिसीवर ने सुना 'बॉम्ब है एयरपोर्ट पर।'
कंट्रोल रूम को लगा कि कोई एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दे रहा है। जिसके बाद हवाई अड्डे पर स्निफर डॉग्स तैनात हो गए और अधिकारी यहां-वहां भागते दिखे। मामला साफ होने पर जांच अधिकारियों ने फोन करने वाले युवक से पूछताछ की। युवक ने बताया कि उसने जॉब वैकेंसी के बारे में पूछने के लिए कॉल किया था। उसका और कोई इरादा नहीं था।
यह घटना 19 जुलाई को शाम के साढ़े चार बजे घटित हुई। इस अफवाह के चलते बम धमकी मूल्यांकन समिति का गठन हुआ और सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा कड़ा कर दिया गया।