गुजरात: युवक का आरोप पांच लोगों ने पहले पूछा नाम फिर की बुरी तरह पिटाई

फैसल ने बताया, 'जब मैंने अपना नाम बताया तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं किस कंपनी में काम करता हूं। मैंने उन्हें कंपनी का अड्रेस दिया। इसी बीच तीन लोगों ने मुझे थप्पड़ मारे। जब मैंने उनसे अपनी गलती पूछी तो उन्होंने मुझे मुट्ठी से मारा। किसी तरह मैं अपनी बाइक की मदद से वहां से भागा। मैं थोड़ी दूरी पर छिप गया और अपने एक साथी इम्तियाज शेख को घटना के बारे में सूचित किया। जब पांच में से तीन लोग स्थल से चले गए तो मैंने सुरक्षित तरीके से कंपनी वापस जाने का सोचा।'
फैसल के अनुसार दो युवकों ने फिर उसे रोका और उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने कहा, 'मैंने अपने बचाव में बेल्ट निकाली लेकिन उन्होंने उसे छीन लिया और मेरी उससे पिटाई कर दी। मैं बाइक से वहां से भागा और कंपनी के गेट पर पहुंचा। उन्होंने मेरा पीछा किया और फिर मुझे पीटा। कंपनी के सुरक्षाकर्मी मेरी मदद करने के बजाए वहां से भाग गए। इसी बीच तीन अन्य युवक भी वहां पहुंचे और उन्होंने मुझे एक ऑटो में बैठाया। इसके बाद मुझे एक सुनसान जगह पर पीटा। जब वह थक गए तो मुझे वहां छोड़ दिया।'
फैसल ने अपने साथियों को फोन किया जो उसे भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल ले गए। अस्पताल प्रशासन ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। दहेज पुलिस कर्मी रविवार को अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित के बयान दर्ज किए। इसके बाद पांच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504, 114 and 506(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फैसल को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह मुंबई स्थित अपने घर वापस चला गया।