हौजकाजी बवालः गृहमंत्री से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर पटनायक, शाह ने लगाई फटकार

पुलिस आयुक्त ने मीडिया से कहा कि इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। समय रहते ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सतर्कता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया था। उनका ये भी कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में सौहार्द कायम है।
वहीं इस मामले में बुधवार को अलख आलोक नाम के एक वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में अलख आलोक ने अदालत से गुजारिश की है कि मंदिर तोड़फोड़ मामले की कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच हो। दूसरी तरफ आज हौज काजी स्थित उक्त मंदिर में भी पूजा-अर्चना हुई जिसमें पत्थर फेंकने की बात की जा रही थी।