यूपी में बढ़ते अपराध को लेकर प्रियंका का हमला, लिखा-'हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फारसी क्या'
फाइल फोटो : bharat rajneeti
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमर उजाला की खबर को ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की करतूतें चरम पर हैं, जबकि योगी सरकार इससे जुड़े सवालों पर झूठे जवाब दे रही है।
मुजफ्फरनगर की एक घटना पर अमर उजाला की खबर का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया। लिखा कि उप्र सरकार के नेता प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध पर मेरे ट्वीट का कुछ भी झूठ मूठ जवाब दे दें, मगर पुरानी कहावत है ‘हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या’।
उन्होंने लिखा कि 'उत्तर प्रदेश में अपराधियों की करतूतें चरम पर हैं, और जनता पूछ रही है कि ऐसा क्यों?' बता दें कि मुजफ्फरनगर में मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान बदमाशों ने दरोगा को गोली मारी और कुख्यात अपराधी को पुलिस हिरासत से छुड़ा ले गए थे।