हौजकाजी बवालः अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को गृहमंत्री ने लगाई फटकार
अमित शाह से मिले अमूल्य पटनायक - फोटो : bharat rajneeti
दिल्ली के हौजकाजी इलाके के लाल कुआं में सांप्रदायिक तनाव और मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया। बताया जा रहा है कि घटना से नाखुश गृह मंत्री ने पटनायक को फटकार लगाई है। साथ ही शाह मामले में पुलिस की अब तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। शाह से मुलाकात के बाद पटनायक ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को मामले की स्थिति से अवगत कराया है।
गौरतलब है कि दिल्ली के हौजकाजी इलाके में यह घटना हुई थी। इलाके में अब हालात सामान्य हैं और दुकानें खुल गई हैं। गृह मंत्री ने बुधवार सुबह पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को संसद भवन तलब किया। केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने के बाद पुलिस आयुक्त ने इसे हालत पर चर्चा के लिए हुई सामान्य बैठक बताया।उनके मुताबिक, उन्होंने अमित शाह को बताया कि हालात पूरी तरह काबू में हैं। एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही है। पुलिस ने मामले में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। प्रत्येक समुदाय की ओर से एक-एक एफआईआर, एक मंदिर को तोड़ने को लेकर दर्ज की गई है।
इलाके में सौहार्द कायम
पुलिस आयुक्त ने मीडिया से कहा कि समय रहते ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सतर्कता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित कर लिया था। उनका ये भी कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में सौहार्द कायम है। दूसरी तरफ आज हौज काजी स्थित उक्त मंदिर में भी पूजा-अर्चना हुई जिसमें पत्थर फेंकने की बात की जा रही थी।
हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
इस बीच, बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में घटना को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने और कोर्ट से इसकी निगरानी करने की मांग की गई है। इसके साथ ही भविष्य में अन्य धार्मिक स्थलों पर इस तरह के हमलों से बचने के कठोर कार्रवाई के साथ उपयुक्त दिशा निर्देश बनाने का भी अनुरोध किया गया है।