गैरकानूनी जमा योजनाओं पर लगेगा प्रतिबंध, विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी

एक आधिकारिक बयान में जावड़ेकर के हवाले कहा कि इस विधेयक से देश में गैरकानूनी जमा योजनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। अभी नियामकीय खामियों तथा सख्त प्रशासनिक उपायों के अभाव का फायदा उठाकर इस तरह की योजनाएं चलाने वाले लोग गरीब और बेबस लोगों को चूना लगाते हैं। बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित कानून में ऐसी योजनाओं के जरिये जमा लोगों को दंड और उनसे वसूली का उचित प्रावधान है।
लोकसभा ने फरवरी में अनियमित जमा योजना प्रतिबंध विधेयक, 2018 पर फरवरी में विचार किया था। चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया था। लेकिन राज्यसभा को उसी दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिससे यह विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हो सका।