Rajneeti News: ई-वाहन नीति: 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में लगेंगे 1,000 चार्जिंग स्टेशन
ई-व्हीकल : bharat rajneeti
खास बातें
- ई-वाहन नीति को बढ़ावा देने के लिए सरकार मंगाएगी रुचि पत्र
- 4,500 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य है चालू वित्त वर्ष में
- 10 हजार करोड़ की राशि दी गई है फेम-2 के तहत योजना को
ई-वाहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एक हजार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। इसके लिए एक सप्ताह के भीतर रुचि पत्र मंगाए जा सकते हैं। योजना को रफ्तार देने के लिए सरकार ने बजट में राशि का भी प्रावधान कर दिया है।
नीति आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारी उद्योग विभाग की तरफ से 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में चार्जिंग स्टेशन बनाने की नीति तय कर दी गई है। पहले चरण में 1,000 चार्जिंग स्टेशन के लिए रुचि पत्र मंगाया जा रहा है।
इसके लिए फेम-2 योजना के तहत मिली 10,000 करोड़ रुपये की रकम से ही कोष मिलेगा। ये चार्जिंग स्टेशन शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय या राज्य राजमार्ग, औद्योगिक इलाके, ट्रांसपोर्ट नगर आदि में लगाया जाएगा। शुरुआत में संस्थानिक या संगठन के चार्जिंग स्टेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। यदि सबकुछ ठीक रहा तो व्यक्तिगत रूप से भी चार्जिंग स्टेशन लगाए जा सकेंगे।
संख्या बढ़ने पर ही खरीदेंगे ई-वाहन
सरकार का मानना है कि बैटरी से चलने वाली कार को आम जनता के बीच तभी बढ़ावा मिलेगा, जब चार्जिंग के लिए नजदीकी व्यवस्था होगी। इस समय संस्थानिक चार्जिंग स्टेशन को ध्यान में रखकर नीतियां बन रही है, जिसमें स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और निजी क्षेत्र के उपक्रम सामने आ रहे हैं। मोटर वाहन बनाने वाली कुछ कंपनियां तेल विपणन कंपनियों से समझौता कर रही हैं, ताकि उनके पेट्रोल पंप पर फास्ट चार्जिंग मशीन लगाई जा सके।
हर 25 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन
केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने बीते 14 दिसंबर को ही ई-वी चार्जिंग स्टेशन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। इसमें यूरोपीय या जापानी प्लेटफॉर्म के मुकाबले सस्ते उपाय अपनाये जाएंगे। इसी को पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (पीसीआई) नीति कहा गया है।
इसमें शहर के अंदर हर तीन किलोमीटर पर एक चार्जिंग स्टेशन जबकि राजमार्गों पर हर 25 किलोमीटर पर सड़क के दोनों तरफ चार्जिंग स्टेशन लगाने की बात शामिल है।
इस साल 4.5 हजार स्टेशन का लक्ष्य
नीति आयोग ने कहा है कि देश में एक अप्रैल 2023 से सिर्फ ई-तिपहिया और एक अप्रैल 2025 से सिर्फ ई-दोपहिया वाहन बिकेंगे। इसी तरह, वर्ष 2030 से सिर्फ ई-वाहन बिकने की इजाजत देने की बात चल रही है।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2030 तक देश में 25-30 फीसदी ई-वाहन उतारने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने पर सबसे ज्यादा जोर है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 4,500 चार्जिंग स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है।