यूपी: जमीन विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या, धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट
मौके पर जानकारी जुटाती पुलिस - फोटो : bharat rajneeti
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगे भाइयों की जमीन विवाद में बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर तनाव का माहौल है।
घटना लखीमपुर खीरी जिले की है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव पंसड़िया गांव निवासी 49 वर्षीय अरविंद कुमार, नंदलाल उर्फ नंदकिशोर, दिनेश कुमार, संदीप कुमार का गांव के ही राजेश कुमार और सुभाष चंद्र रामजीत से करीब 9 साल से जमीन विवाद चल रहा था। सोमवार की शाम को विपक्षी रामजीत से नंदलाल की कहासुनी हो गई थी, जिसे लोगों ने शांत करा दिया था। मंगलवार सुबह 6 बजे नंदलाल पशुओं के लिए घास काटने के लिए जा रहा था।रास्ते में नशे में धुत होकर रामजीत ने नंदलाल को रोक लिया और उसका हंसिया छीन लिया। विवाद बढ़ने पर रामजीत ने नंदलाल के सीने पर हंसिये से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसकी मौके पर ही कुछ देर बाद मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर नंदलाल के बड़े भाई 49 वर्षीय अरविंद कुमार पहुंच गए, उन पर भी रामजीत ने हंसिये से प्रहार कर दिया जो अरविंद के सीने में बाईं ओर लगा, गंभीर अवस्था में परिवार वाले अरविंद को लेकर सीएचसी आए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।