यूपी कैबिनेट बैठक आज, विभागों के पुनर्गठन के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पिछले महीने सचिवालय में विभागों के पुनर्गठन से जुड़े प्रस्ताव पर सिद्धांत रूप में सहमति दी थी और इससे जुड़े प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने विचार के लिए लाने का निर्देश दिया था।
इसके अंतर्गत एक जैसे कई विभागों को जोड़ते हुए सचिवालय स्तर पर अपर मुख्य सचिव स्तर वाले आयुक्त के कई नए पद सृजित करने और कई एक जैसे विभागों के आपस में विलय का प्रस्ताव है।
इसी आधार पर आने वाले दिनों में शासन स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल और मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किए जाने की संभावना है। सचिवालय प्रशासन विभाग ने इस संबंध में तैयारी कर ली है।
मुख्यमंत्री की सहमति मिल सकी तो इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट के समक्ष विचार के लिए रखा जा सकता है। इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों को पूरक एजेंडे के रूप में लेकर विचार किए जाने की संभावना है।