Rajneeti News: कर्नाटक: सत्ता संघर्ष में उलझी सीडब्ल्यूसी, वरिष्ठ नेताओं ने बंगलूरू में डाला डेरा, कैबिनेट की बैठक
एचडी देवगौड़ा के घर पर हुई थी एक अहम बैठक(फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
कर्नाटक में सत्ता संघर्ष के कारण कांग्रेस पार्टी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक नहीं बुला पा रही। राहुल गांधी को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए 45 दिन हो चुके हैं। 3 जुलाई को उन्होंने दोबारा साफ किया कि वह अध्यक्ष नहीं हैं। पहले 10 जुलाई को सीडब्ल्यूसी की बैठक होनी थी, लेकिन अब इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पार्टी के वरिष्ठ महासचिव मोतीलाल वोरा का कहना है कि वे महासचिव संगठन
केसी वेणुगोपाल के साथ सीडब्ल्यूसी की संभावित तारीख पर चर्चा करेंगे। कर्नाटक मेें सियासी घमासान के बाद पार्टी का पूरा फोकस वहीं है। वेणुगोपाल कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया के साथ वहीं डटे हैं जबकि गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खरगे भी बंगलूरू ही हैं। महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को विदेश से लौटी हैं।
इस्तीफा देने वाले विधायक से बदसलूकी, कमरे में बंद किया
दो विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक विधानसभा में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक के सुधाकर के साथ पार्टी नेताओं ने कथित तौर पर बदसलूकी की। उन्होंने सुधाकर को
एक कमरे में बंद कर दिया गया, जहां कांग्रेस नेताओं ने उन्हें इस्तीफा वापस लेने को मनाया।
सुधाकर ने भी उन्हें जबरन कमरे में ले जाने पर कहा कि घटना से मेरी पत्नी और परिवारवाले डर गए। जिस तरह से मुझे ले जाया गया, वैसा लोकतंत्र में नहीं होना चाहिए। लोगों ने देखा मेरे साथ क्या हुआ। अगर मुझे मनाना चाहते थे तो और भी तरीके थे।
पार्टी नेता सुनाने लगे हैं दुखड़ा
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने खुलेआम पीड़ा बतानी शुरू कर दी है। पहले डा. कर्ण सिंह, फिर जनार्दन द्विवेदी ने सीडब्ल्यूसी बैठक जल्द बुलाने की बात कह चुके हैं। दरअसल पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के किसी युवा को अध्यक्ष बनाने के सुझाव के बाद वरिष्ठ नेताओं में खलबली है।
आज राज्य कैबिनेट की बैठक
इस बीच, सीएम कुमारस्वामी ने गुरुवार को विधान सभा भवन में कैबिनेट बैठक बुलाई है। बुधवार देर रात सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया कि मंत्रियों ने अपने-अपने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफा दिया है, सीएम को नहीं। गौरतलब है कि सियासी संकट के बीच हाल ही में सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था।