खाने की गुणवत्ता को लेकर राजधानी ट्रेन के यात्री भी संतुष्ट नहीं, आईआरसीटीसी सर्वे में हुआ खुलासा

सैंपल के आधार पर 16 प्रतिशत यात्री खाने से असंतुष्ट थे। इसी तरह वाया पटना चलने वाली कोलकाता राजधानी ट्रेन में 210 सैंपल के आधार पर 15 प्रतिशत यात्री नाखुश थे। हालांकि मुंबई राजधानी और हावड़ा राजधानी के 94 प्रतिशत यात्रियों ने खान-पान पर संतुष्टि जताई। इसी तरह ट्रेन संख्या (20501-02) विलासपुर राजधानी में 99 प्रतिशत यात्री खाने की गुणवत्ता से संतुष्ट थे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार खाने की गुणवत्ता के लिए सर्वे कराकर बेहतर खाना परोसने की कवायद की जाती है। चुनिंदा ट्रेनों में खाने के आइटम भी बदले गए है। आईआरसीटीसी ने 46 बेस किचन को अपग्रेड किया है। इनमें 38 बेस किचन में सीसीटीवी लगाए गए है। रेल दृष्टि एप पर यात्री ऑनलाइन खाना बनाने की जानकारी ले सकते है।