रिसर्च, आइडिया और इनोवेशन का पावर हाउस है भारत : निशंक

आईआईटी, एनआईटी समेत 178 तकनीकी कॉलेजों से चयनित 250 टीम इसमें भाग ले रही हैं। इसमें छह छात्र (एक छात्रा भी शामिल) व दो मेंटर हैं। केंद्रीय मंत्री ने लगातार 5 दिन तक चलने वाले स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन हार्डवेयर में भाग लेने वाली टीम को तकनीक ईजाद करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
तनाव और थकान दूर करेगा योग
लगातार 120 घंटे तक 250 टीम तकनीक बनाने पर काम करेंगी। काम की थकान और तनाव दूर करने के लिए पहली बार योग भी शामिल किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र व विशेषज्ञ प्रतिदिन सुबह 7 से 7:30 बजे तक योग क्रिया करेंगे।
टीम सदस्य पीने के पानी को स्वच्छ बनाने, वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट व्हीकल, रोबोटिक व ड्रोन, सिक्योरिटी व सर्विलांस, स्मार्ट कम्यूनिकेशन, स्पोर्ट्स व फिटनेस, स्मार्ट टेक्सटाइल, स्मार्ट सिटी, पर्यावरण आदि पर तकनीक ईजाद करेंगे। प्रतियोगिता में सामान्य तकनीक ईजाद करने वाली टीम को 50 हजार, बेहतर तकनीक पर 75 हजार तो दिक्कत को पूरी तरह दूर करने वाली टीम को 1 लाख रुपये तक पुरस्कार मिलेगा।