ममता से मदद मांगने कोलकाता पहुंचे राज ठाकरे, कल होगी दोनों नेताओं की मुलाकात
राज ठाकरे - फोटो : bharat rajneeti
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार शाम को कोलकाता पहुंचे। वे बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। उम्मीद है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेता ईवीएम की विश्वसनीयता पर चर्चा करने के साथ ही इसके खिलाफ बड़े अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि राज ठाकरे इसके पहले ईवीएम की विश्वसनीयता के मुद्दे पर यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और चुनाव आयोग से भी मुलाकात कर चुके हैं।
राज ठाकरे आगामी विधानसभा चुनावों में इवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराने की चुनाव आयोग से मांग कर रहे हैं। ठाकरे इस दिशा में विरोधी दलों को एकजुट करने के प्रयास में हैं। ममता से उनकी यह मुलाकात भी इसी का हिस्सा है।
बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मनसे आने वाले दिनों में ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ अपनी मुहिम और तेज करने वाली है। मनसे ने आगामी नौ अगस्त को चुनाव आयोग की वर्तमान मतदान प्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है।