Bharat ki Rajneeti News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सुप्रीम कोर्ट के नए अतिरिक्त भवन का उद्घाटन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(File Photo) - फोटो : bharat rajneeti
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के नए अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। 12.19 एकड़ में फैले इस नए अतिरिक्त भवन के निर्माण में करीब सात वर्ष का वक्त लगा है। उद्घाटन के मौके पर चीफ जस्टिस रंजन गोगई, कानू मंत्री व सुप्रीम कोर्ट केअन्य जज भी मौजूद थे।
राष्ट्रपति ने इस मौके पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले अब अंग्रेजी के साथ नौ क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे। ये फैसले सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में फैसला उपलब्ध होने से आम लोगों को बहुत फायदा होगा। वे आसानी से फैसलों को समझ सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज जस्टिस एसए बोबडे ने इस मौके पर क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद की गई फैसले की प्रति राष्ट्रपति को सौंपी। जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 100 फैसलों का अनुवाद क्षेत्रीय भाषाओं में हो चुका है।
इस मौके पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि निचली अदालतों में जजों की नियुक्ति केलिए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है।