वर्ल्ड टाइगर डे आज: पीएम मोदी ने कहा- बाघों के लिए सुरक्षित जगह है भारत

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई देशों में बाघ आस्था का प्रतीक माने जाते हैं। बाघों के लिए भारत एक सुरक्षित जगह है। उन्होंने कहा कि बाघ बढ़ेंगे तो पर्यटन भी बढ़ेगा। पीएम मोदी द्वारा जारी किए गए अखिल भारतीय बाघ अनुमान में बताया गया है कि अभी देश में कुल 2967 बाघ हैं।
2014 के मुकाबले देश में 741 बाघों की संख्या बढ़ी है। 2006 में भारत में 1411 बाघ थे, 2010 में 1706, 2014 में 2226 बाघ थे और 2018 में 2967 बाघ देश में मौजूद हैं।