1.17 करोड़ के पुराने नोट जमा करने की याचिका पर Supreme Court ने RBI को जारी किया Notice

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने पीठ से कहा कि उन्होंने कई बार पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने की कोशिश की, यही नहीं आरबीआई से भी नोटों को बदलने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए।
30 दिसंबर, 2016 के पहले पुराने नोट जमा नहीं करा पाने के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई कंपनियों को पोस्ट डेटेड चेक जारी किए थे लेकिन बैंक द्वारा रकम जमा न करने की स्थिति में चेक बाउंस हो गए। जिस कारण उन पर आपराधिक मुकदमे का खतरा भी मंडरा रहा है।