नोएडा में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय शुरू, 10 और बनेंगे, मुफ्त मिलेंगी सुविधाएं
नोएडा में पहला पिंक शौचालय शुरू - फोटो : bharat rajneeti
नोएडा के सेक्टर-50 में बृहस्पतिवार को नए बने पिंक शौचालय का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने किया। यह शौचालय केवल महिलाओं के लिए होगा। यहां कई सारी सुविधाएं मुफ्त दी गई हैं।
इसके अलावा 30 सितंबर तक 10 और पिंक शौचालय बनकर तैयार हो जाएंगे। सीईओ ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक यह शौचालय खुलेंगे। इसे बनाने वाली कंपनी ही इसका रखरखाव करेगी। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा के उपाय भी यहां किए जाएंगे। नोएडा में यह पहला प्रयास है और इसी तर्ज पर 10 और पिंक शौचालय बनाए जाएंगे। पिंक शौचालय उन्हीं क्षेत्रों में बनाए जाएंगे, जहां महिलाओं का आवागमन ज्यादा से ज्यादा होता है। इसके लिए प्राधिकरण ने सर्वे किया था और इसी आधार पर 11 शौचालयों के निर्माण की बात की गई थी। इनमें से पहले पिंक शौचालय की बृहस्पतिवार से शुरुआत हो गई।
इसमें सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन भी होगी, जहां जरूरत के हिसाब से महिलाओं को लाभ प्राप्त हो सकेगा। इसके अलावा शौचालय में एक कमरा बनाया गया है जिसे दुग्धपान कराने के लिए मातृ एवं शिशु केंद्र का नाम दिया गया है।
वहां महिलाओं की सुविधा के लिए कुर्सियां और सोफे रखे गए हैं। कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विमल शर्मा की टीम, समाजसेवी रविकांत मिश्रा के अलावा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इन स्थानों पर बनेंगे पिंक शौचालय
-सेक्टर-50 मार्केट के निकट
-सेक्टर-74 नॉर्थ आई क्रासिंग पर
-सेक्टर-135 में एबीसी बिल्डिंग के सामने ग्रीन बेल्ट के निकट
-जीआईपी मॉल के सामने फुटओवर ब्रिज के निकट
-सेक्टर-18 में पुलिस चौकी के निकट
-सेक्टर-62 में मेट्रो स्टेशन के आगे सेक्टर-63 की तरफ
-सेक्टर-39 में गर्ल्स डिग्री कॉलेज ग्रीन बेल्ट के निकट
-सेक्टर-65 आईटी पार्क के सामने
-सेक्टर-1 में इंडियन ऑयल क्रासिंग के निकट
-सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के निकट